businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कच्चे तेल की कीमत जून के मुकाबले 50 फीसदी की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Oil workers to pay for near 50 percent price fallसिंगापुर। अमेरिकी आपूर्ति रिपोर्ट से पहले कच्चा तेल और लुढका है। विश्लेषकों ने नए साल में कीमत में सुधार का अनुमान जताया है। गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमत में जून के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। फरवरी की डिलिवरी के लिए अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 38 सेंट फिसल कर 53.74 डालर जबकि इसी माह की डिलिवरी के लिए रेट 49 सेंट घटकर 57.41 डालर पर आ गया। नए साल के पहले दिन की छुट्टी से पहले कारोबार बहुत कम हुआ हैं। जापान, इंडोनेशिया, फिलिपीन, दक्षिण कोरिया और थाइलैंड आज बंद हैं।