कच्चे तेल की कीमत जून के मुकाबले 50 फीसदी की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2014 | 

सिंगापुर। अमेरिकी आपूर्ति रिपोर्ट से पहले कच्चा तेल और लुढका है। विश्लेषकों ने नए साल में कीमत में सुधार का अनुमान जताया है। गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमत में जून के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। फरवरी की डिलिवरी के लिए अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 38 सेंट फिसल कर 53.74 डालर जबकि इसी माह की डिलिवरी के लिए रेट 49 सेंट घटकर 57.41 डालर पर आ गया। नए साल के पहले दिन की छुट्टी से पहले कारोबार बहुत कम हुआ हैं। जापान, इंडोनेशिया, फिलिपीन, दक्षिण कोरिया और थाइलैंड आज बंद हैं।