तेल मूल्य 105.30 डॉलर प्रति बैरल
Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2014 | 

नई दिल्ली| पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा सोमवार को जारी भारत के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत शुक्रवार को 105.30 डॉलर प्रति बैरल रही। यह कीमत इससे पिछले कारोबारी दिवस गुरुवार को 104.90 डॉलर प्रति बैरल थी। रुपये के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमत शुक्रवार को 6,328.53 रुपये प्रति बैरल हो गई, जो गुरुवार को 6,307.64 रुपये प्रति बैरल थी।
आलोच्य अवधि में भारतीय मुद्रा में तेल मूल्य में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। ऐसा डॉलर मुद्रा में तेल मूल्य बढ़ने के कारण हुआ और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मामूली मजबूती भी कीमत को अधिक बढ़ने से नहीं रोक पाई। इस दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले थोड़ा मजबूत हुआ। शुक्रवार को रुपये/डॉलर की विनिमय दर 60.10 रुपये प्रति डॉलर रही, जबकि इससे पिछले कारोबारी दिवस गुरुवार को यह विनिमय दर 60.13 रुपये प्रति डॉलर थी।
एक बैरल 42 अमेरिकी गैलन या लगभग 159 लीटर या 35 इम्पीरियल गैलन के बराबर होता है।