businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मिट्टी तेल, रसोई गैस बिक्री पर घाटा कम हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Oil firms losses on sale of LPG, keroseneनई दिल्ली। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत दिए जाने वाले मिट्टी तेल और रसोई गैस की बिक्री पर होने वाले घाटे में कमी आई है। यह जानकारी गुरूवार को जारी सरकारी आंक़डे से मिली। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा जारी आंक़डे के मुताबिक जनवरी 2015 के लिए पीडीएस मिट्टी तेल की बिक्री पर होने वाला घाटा कम होकर 19.46 रूपये प्रति लीटर रह गया है, जो दिसंबर 2014 में 25.69 रूपये प्रति लीटर था। इसी तरह जनवरी 2015 के लिए रसोई गैस के हर सिलेंडर की बिक्री पर होने वाला घाटा कम होकर 235.91 रूपये प्रति सिलेंडर रह गया है, जो दिसंबर 2014 में प्रति सिलेंडर 279.91 रूपये था। बयान के मुताबिक पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री पर 2014-15 की पहली छमाही में हुआ घाटा 51,110 करो़ड रूपये था, जबकि यही घाटा 2013-14 के पूरे कारोबारी साल में 1,39,869 करो़ड रूपये था।