businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोकिया इंडिया का एचसीएल इंफोसिस्टम्स के साथ 3 साल का करार

Source : business.khaskhabar.com | Feb 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Nokia India signs 3 year contract with HCL Infosystemsनई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल ओवाई की सहायक कंपनी, नोकिया इंडिया ने अपने मोबाइल फोन की बिक्री के लिए एचसीएल इंफोसिस्टम्स के साथ तीन साल का एक बिक्री करार किया है। एचसीएल इंफोसिस्टम्स ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में एक बयान में कहा, ""माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल ओवाई की सहायक एनआईएसपीएल (नोकिया इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड) और एचसीएल इंफोसिस्टम्स लिमिटेड ने एक करार किया है, जिसके तहत माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल उपकरणों को संगठित व्यापार, सामान्य व्यापार तथा ग्रामीण भारत तक पहुंचाया जा सकेगा।""

उल्लेखनीय है कि एचसीएल इंफोसिस्टम्स के पास देश के 664 जिलों व 15 हजार कस्बों में एक लाख खुदरा आउटलेट, 800 सीधे वितरक तथा 12,400 चैनल पार्टनर हैं। एचसीएल इंफोसिस्टम्स के संयुक्त अध्यक्ष (उपभोक्ता वितरण व्यापार) सुतीक्षण नैथानी ने कहा, ""माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल उपकरण हमारी रणनीति के मूल में है, क्योंकि यह हमारी मौजूदा बिक्री प्रणाली को और व्यापक करने का मौका प्रदान करता है।""