निसान मोटर इंडिया की बिक्री 23 फीसदी बढी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2015 | 

चेन्नई। निसान मोटर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि दिसंबर 2014 में उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर 23.3 फीसदी बढी। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने पिछले महीने 3,158 कारें बेचीं। एक साल पहले दिसंबर 2013 में कंपनी ने 2,561 कारें बेची थीं। कारोबार साल 2014-15 में अप्रैल-दिसंबर अवधि में कंपनी ने कुल 35,047 कारें बेचीं। एक साल पहले की समान अवधि का आंकडा 24,095 था।