businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2015 दिसम्बर तक 9500 अंक को छुएगा निफ्टी : गोल्डमैन

Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Nifty to Hit 9500 by End 2015 on Capital Inflows: Goldmanमुंबई। अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन साक्स ने कहा है कि बेहतर पूंजी प्रवाह के चलते नेशनल स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी 2015 दिसम्बर के आखिर तक 9500 अंक के स्तर को छू सकता है। गोल्डमैन साक्स के प्रमुख इक्विटी रणनीतिकार टिमोथी मोए ने संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा,"निफ्टी 2015 के आखिर तक 9500 अंक को छू सकता है।" एनएसई का 50 शेयर आधारित सूचकांक गुरूवार को 8564 अंक पर बंद हुआ। फर्म का अनुमान है कि 2016-18 के दौरान भारत दुनिया की सबसे तेजी से बडी उदीयमान बाजार अर्थव्यवस्था बनेगी और वह इस लिहाज से चीन को पछाड देगी।