इस वर्ष लॉन्च हो सकती है मारूति की नई डिजायर
Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2016 | 

नई दिल्ली। मारूति सुजुकी इस वर्ष अपनी चर्चित कार स्विफ्ट डिजायर का नया संस्करण लॉन्च करती है। पहले खबर थी कि मारूति अपनी नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट को वर्ष 2017-18 में लॉन्च करेगी लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी इस कार को इसी वर्ष 2016 में लॉन्च कर सकती है। खबरों के अनुसार कंपनी अपनी इस नेक्स्ट जनरेशन कार में ऑटोमेटिक गिरयबॉक्स का फीचर्स भी दे सकती है। साथ ही इस कार को टैक्सी यूज के लिए इसका पेट्रोल वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है।
गौरतलब है कि मिड सेगमेंट में स्विफ्ट डिजायर की गणना सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में की जाती है। मारूति में भी यह कार सबसे ज्यादा सेल देने वाली कार है। इस वजह से इसमें कंपनी कई नए फीचर्स ला सकती है। अब बाजार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स कारों के बीच कम्पीटीशन बढ गया है। ऎसे में मारूति अपनी इस कार का ऑटोमैटिक वर्जन भी भविष्य में ला सकती है।