businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय कंपनी पर ठोका मुकदमा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Microsoft Sues Indian Company For Tech Support Scamन्यूयार्क। अमेरिका की विख्यात प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने एक भारतीय कंपनी सहित कई कंपनियों पर अपने ट्रेडमार्क और नाम का दुरपयोग कर धोखाधडी करने के आरोप में मुकदमा ठोका है। आरोप है कि इन कंपनियों ने सीधे सादे ग्राहकों को धोखे से तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए वादी नाम और पंजीकृत ट्रेडमार्का दुरूपयोग किया है। माइक्रोसाफ्ट की डिजिटल अपराध इकाई ने इसी महीने भारतीय कंपनी सी-क्यूब्ड साल्यूशंस के खिलाफ अनुचित और धोखाधडी वाले कारोबारी व्यवहार तथा ट्रेडमार्क के उल्लंघन का मुकदमा दायर किया। कैलिफोर्निया के सेंट्रल जिला की अदालत में दायर इस मामले में कैलीफार्निया की ओम्नीटेक सपोर्ट, फ्लोरिडा की ऎनीटाईम टेकीज और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है।