मारूति सुजुकी की बिक्री 8.5 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2016 | 

मुंबई। देश की सबसे ब़डी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने शुक्रवार को कहा कि दिसंबर महीने में उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर 8.5 फीसदी बढ़ी है। आलोच्य महीने में कंपनी ने 1,19,149 कारें बेचीं, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,09,791 कारें बेची थी। घरेलू बाजार में बिक्री 13.5 फीसदी बढ़कर 1,11,333 कारों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 98,109 थी। निर्यात इस दौरान हालांकि 33.1 फीसदी घटकर 7,816 कारों का हुआ। एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 11,682 थी। आलोच्य महीने में अल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, रिट्ज, सिलेरियो, डिजायर, डिजायर टूर, एसएक्स4 और सियाज मॉडलों वाली यात्री कार खंड में बिक्री 11.6 फीसदी बढ़कर 91,043 कारों की हुई, जो एक साल पहले 81,564 थी।
जिप्सी, एर्टिगा और एस-क्रॉस मॉडलों वाले उपयोगिता वाहन खंड में बिक्री 58.8 फीसदी बढ़कर 9,168 वाहनों की हुई, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,774 थी। ओमAी और इको मॉडल वाले वैन खंड में बिक्री 3.3 फीसदी बढ़कर 11,122 कारों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 10,771 थी। कंपनी ने कहा कि पूरे कैलेंडर वर्ष में उसने 11 फीसदी अधिक 14,15,558 कारें बेची, जबकि 2014 में 12,70,573 कारें बिकी थी।
कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आरएस कलशी ने कहा, ""2015 मारूति सुजुकी के लिए बदलाव का वर्ष रहा। कंपनी ने एस. क्रॉस और बैलेनो जैसे नए उत्पादों के लिए प्रीमियम चैनल नेक्सा स्थापित की और हाइब्रिड शियाज और एर्टिगा कारें पेश की।"" उन्होंने कहा, ""2015 में कंपनी ने बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 47 फीसदी से अधिक कर ली और किसी भी एक कैलेंडर वर्ष की सर्वाधिक बिक्री की।""