दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप "योगा 900एस" लांच
Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2016 | 

नई दिल्ली। चीन प्रौद्योगिकी की प्रमुख कंपनी लेनोवो ने एक कदम बढ़ते हुए योगा सीरीज के बेहद पतले और आकर्षक लैपटॉप, डेस्कटॉप, मॉनीटर पोर्टफोलियो लांच किया है। लेनोवो ने इसके अलावा आइडियासेंटर और आइडियापैड ब्रैंड के पर्सनल कंप्यूटर को योगा 900 एस के साथ अपग्रेड किया गया है। यह नया संग्रह लोगों को प्रदर्शन, आकर्षण और गतिशीलता के अलग विकल्प प्रदान करता है।
आइडियासेंटर और आइडियाकेयर ने अपने उपकरणों को उन्नत करते हुए नई डिजाइन और शक्तिशाली हार्डवेयर के साथ गेमिंग और मनोरंजन के अनुभवों को भी शामिल किया है। कार्बन फाइबर की परत वाले योगा 900 एस मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में हल्का है। इसमें विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जोकि 10 घंटों से अधिक देर तक वीडियो प्ले कर सकता है।
इंटेल कोर एम 7 प्रोसेसर सहित डॉल्बी आडियो प्रीमियम और ऑपशनल क्यूएचडी क्रिस्टल क्लियर रिसोल्यूशन स्क्रीन मनोरंजन का एक अनोखा अनुभव प्रदान करती है। इसके अलावा लेनेवो वाइब एस1 लाइट उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन सेल्फीज लेने की सुविधा देता है।