दिसंबर 2015 में जमकर बिकी ये कारें
Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2016 | 

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनियों के लिए दिसंबर 2015 काफी अच्छा रहा। दिसंबर में कारों की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड दिया। पिछले माह बलेनो, क्रेटा और ग्रैंड आई 10 जैसे मॉडलों की जमकर बिक्री हुई। वहीं मारूति सुजुकी और हुंडई मोटर्स की बिक्री में भी काफी इजाफा हुआ। गौरतलब है कि दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट ने भारी डीजल गाडियों की बिक्री पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कार कंपनियां थोडी घबराई हुई थी लेकिन कारों की अच्छी बिक्री ने उन्हें राहत की सांस दी है। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने भी दिसंबर माह में कारों की अच्छी बिक्री की। दिसंबर में मारूति सुजुकी की घरेलू बाजार में बिक्री 13-5 प्रतिशत बढकर 1,11,333 कारों की रही। दिसंबर 2015 में मारूति की स्विफ्ट, एस्टिलो, रिटज, डिजायर और बलेनो की बिRी काफी अच्छी रही। वर्ष 2015 में कंपनी ने 14 लाख वाहनों की बिक्री की जो अब तक की सर्वाधिक बिक्री है। वहीं हुंडई मोटर्स की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। हुंडई मोटर्स की घरेलू बिक्री 28.78 प्रतिशत बढकर 41,861 वाहनों की रही। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की बिक्री में एक प्रतिशत इजाफा हुआ। जबकि फोर्ड इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 57.8 प्रतिशत बढकर 5,924 इकाइयों की रही।