एलआईसी ने इन्फोसिस के 300 करोड रूपए के शेयर खरीदे
Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2015 | 

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने जनवरी-मार्च तिमाही में इन्फोसिस में 300 करोड रूपए के शेयर खरीदकर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढाकर 4.81 प्रतिशत कर ली है। यह लगातार चौथी तिमाही है जब एलआईसी ने साफ्टवेयर सेवा कंपनी के शेयर खरीदे हैं।
शेयर बाजारों के पास उपलब्ध आंकडों के अनुसार सबसे बडी संस्थागत निवेशक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के पास अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की 4.69 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अब 30 मार्च, 2015 की स्थिति के अनुसार कंपनी ने इन्फोसिस में अपनी हिस्सेदारी बढाकर 4.81 प्रतिशत कर ली है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि एलआईसी ने ये शेयर कब खरीदे।
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी 2014 की जनवरी-मार्च तिमाही से अपनी हिस्सेदारी बढा रही है। इन्फोसिस के शेयर का मौजूदा बाजार भाव के अनुसार एलआईसी की हिस्सेदारी में 0.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इस आधार पर कुल निवेश करीब 317 करोड रूपए है। इन्फोसिस का शेयर शुक्रवार को 2,182 रूपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।