आईएनजी वैश्य बैंक का अधिग्रहण करेगा कोटक महिन्द्रा बैंक
Source : business.khaskhabar.com | Nov 21, 2014 | 

मुंबई। कोटक महिंद्रा बैंक ने निजी क्षेत्र के आईएनजी वैश्य बैंक का 15,000 करोड रूपए में अधिग्रहण करने की गुरूवार को घोषणा की। यह देश में बैंकिंग क्षेत्र का सबसे बडा अधिग्रहण है। इस विलय से देश में बैंकिंग क्षेत्र में अगले साल नए बैंकों के आने से पहले निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बडा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक एक बडे बैंक के रूप में सामने आएगा। कोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक उदय सुरेश कोटक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, कोटक महिंद्रा बैंक, आईएनजी वैश्य बैंक तथा कुल मिलाकर देश के वित्तीय क्षेत्र के लिए एक बडा अवसर है। हम साथ होने को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं। यह पूरा सौदा शेयरों के जरिए होगा।
इस सौदे के लिए आईएनजी वैश्य के शेयर का मूल्य 790 रूपए प्रति शेयर तय किया गया है जो 19 नवंबर को 30 दिन के शेयर के औसत मूल्य से 16 प्रतिशत अधिक है। वहीं कोटक बैंक का शेयर मूल्य उसी तरह 1,119 रूपए प्रति शेयर तय किया गया है। इसके अनुसार आईएनजी वैश्य बैंक के शेयरधारकों को प्रत्येक 1,000 शेयर के बदले कोटक महिंद्रा के 725 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके आधार पर आईएनजी वैश्य बैंक का मूल्य 15,033 करोड रूपए बनता है। विलय के बाद नीदरलैंड के बैंक आईएनजी समूह एनवी की कोटक महिंद्रा बैंक में 6.5 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। वहीं कोटक प्रर्वतकों की हिस्सेदारी 40.12 प्रतिशत से घटकर 34 प्रतिशत हो जाएगी। कोटक ने कहा कि रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार दिसंबर 2016 तक कोटक को अपनी हिस्सेदारी कम कर 30 प्रतिशत पर लानी है। अब हमारे पास हिस्सेदारी कम कर 30 प्रतिशत पर लाने के लिए दिसंबर 2016 तक का समय है।