businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तो अब बंद हो जाएगा इंटरनेट एक्सप्लॉरर!

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Internet Explorer will replace the new browserनई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही इंटरनेट एक्सप्लॉरर की जगह नया ब्राउजर लाने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो आने वाले समय में विंडोज 10 एक नये ब्राउजर पर चलेगा। इस नए विंडोज ब्राउजर का नाम स्पार्टन है। हालांकि स्पार्टन इस नए विंडोज ब्राउजर का कोडनेम है। जनवरी में होने वाले माइक्रोसॉफ्ट के इवेंट में इसके असली नाम के पता चलने की उम्मीद है। ऎसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ब्राउजर पूरी तरह से नया होगा और इंटरनेट एक्सप्लॉरर पर आधारित नहीं होगा। यह चौंकाने वाली बात है कि माइक्रोसॉफ्ट इतने लंबे समय तक इंटरनेट एक्सप्लॉरर से जुडा रहा। खबरों के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट का नया ब्राउजर काफी कुछ क्रोम और फायरफॉक्स जैसा दिखता है। बता दें कि यह ब्राउजर कॉमन वेबकिट के बजाय माइक्रोसॉफ्ट चक्र जावा स्क्रिप्ट और ट्राइडेंट इंजन का इस्तेमाल करेगा। विंडोज 10 स्पार्टन और इंटरनेट एक्सप्लॉरर 11 दोनों के साथ आएगा।