businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तो क्या जापान को पीछे छोड देगा भारत का मोबाइल फोन बाजार!

Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Indian mobile phone market may pip japans by 2014 end reportनई दिल्ली। देश का मोबाइल बाजार 2014 के अंत तक जापान से आगे निकल जाएगा। हांगकांग की अनुसंधान फर्म काउंटरपाइंट ने एक रिपोर्ट में कहा है कि साल के अंत तक भारत का मोबाइल बाजार 10 अरब डालर पर पहुंच जाएगा। काउंटर पाइंट के विश्लेषक नील शाह ने कहा कि तीसरा सबसे बडा स्मार्टफोन बाजार भारत 2014 में पहली बार स्मार्टफोन राजस्व के मामले में 10 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा। कुल मोबाइल हैंडसेट बिक्री के राजस्व के मामले में यह 2014 की आखिरी तिमाही में जापान को पछाड देगा।