भारत में बना "कैच इट" ऎप हुआ वैश्विक
Source : business.khaskhabar.com | Nov 27, 2014 | 

सिंगापुर। "कैच इट" भारत में बना ऎसा पहला ऎप्लिकेशन होगा, जिसका विपणन वैश्विक स्तर पर किया जाएगा। यह बात इसे बनाने वाली गुडगांव की कंपनी ने कही। सिंगटेल समूह-सैमसंग क्षेत्रीय मोबाइल ऎप प्रतियोगिता में इस ऎप्लिकेशन "कैच इट" ने छह अंतिम प्रतियोगियों में जगह बनाई है। इस ऎप्लिकेशन के जरिए उपयोक्ता फोटो, वीडियो आदि साझा कर सकते हैं। "गेटकैचइट डॉट कॉम" के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी इमरान लाडीवाला ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा "कैच इट" को वैश्विक बाजार के लिए तैयार किया गया है। इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया के वाटकॉस्ट ऎप को शीर्ष स्थान मिला, जिसके जरिए घर को बेहतर इंटरनेट नेटवर्क के जरिए स्मार्ट घर में बदला जा सकता है।