आईसीआईसीआई का लक्ष्य, मोबाइल बैंकिंग से 80 हजार करो़ड का लेनदेन
Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2015 | 

मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के अंत तक वह अपने मोबाइल बैंकिंग लेनदेन को 80 हजार करो़ड रूपये तक पहुंचाना चाहता है। एक बयान में बैंक ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वह 16 हजार करो़ड रूपये का लेनदेन पहले ही पूरा कर चुका है। बैंक के कार्यकारी निदेशक राजीव सब्बरवाल ने कहा, ""यूनिक पेमेंट गेटवे से बैंक को लेनदेन की जरूरतों पर आधारित एप का ग्राहकीकरण करने की सुविधा मिली है।
स्पष्ट तौर पर एप को अपग्रेड करने में जो प्रौद्योगिक निवेश करना प़डा है, उसका भुगतान हो गया है, क्योंकि शॉपिंग व मर्चेडाइज ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 700 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।""
इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा 6,800 करो़ड रूपये का लेनदेन दर्ज किया गया है। वॉल्यूम की बात करें, तो इसी महीने में बैंक ने 53.2 लाख लेनदेन दर्ज किया। बैंक के मुताबिक, उसका मोबाइल आधारित लेनदेन कुल लेनदेन का 60 फीसदी है। उन्होंने कहा, ""मोबाइल पर हमारा 50 फीसदी लेनदेन शीर्ष 20 शहरों में हो रहा है।""