ह्युंडई की बिक्री 8 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2016 | 

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि दिसंबर महीने में कंपनी ने आठ फीसदी अधिक कारें बेची। कंपनी के बयान के मुताबिक, गत महीने 64,135 कारें बिकीं, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 59,391 थी। घरेलू बाजार में कंपनी ने 28.8 फीसदी अधिक 41,861 कारें बेची, जबकि एक साल पहले 32,504 कारें बिकी थी।
निर्यात इस दौरान 17.2 फीसदी कम 22,274 कारों का हुआ। एक साल पहले 26,887 कारों का निर्यात हुआ था। पूरे कैलेंडर वर्ष में कंपनी ने 15.7 फीसदी अधिक 4,76,001 कारें बेची। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ""पूरे कैलेंडर वर्ष में रिकार्ड 4,76,001 कारों की बिक्री हुई, जो साल-दर-साल आधार पर 15.7 फीसदी अधिक है।"" कंपनी ने कहा कि गत वर्ष उसकी बाजार हिस्सेदारी 17.2 फीसदी रही।