▒यूंदई मोटर्स की ब्रिक्री 9 फीसदी गिरी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2014 | 

चेन्नई| वाहन निर्माता कम्पनी-ह्यूंदई मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा है कि बीते साल मई महीने की तुलना में इस साल मई महीने में उसके वाहनों की बिक्री नौ फीसदी गिरी है। बीते साल मई महीने में कम्पनी ने कुल 56,856 वाहन बेचे थे लेकिन इस साल मई महीने में कम्पनी के वाहनों की कुल बिक्री 51,718 दर्ज की गई।
कम्पनी ने कहा है कि बीते महीने में उसके वाहनों की घरेलू बिक्री में 12.8 फीसदी का इजाफा हुआ है। बीते साल मई में कम्पनी ने कुल 32,102 वाहन बेचे थे लेकिन इस साल मई में उसने 36,205 वाहन बेचे।
वाहनों के निर्यात में हालांकि कम्पनी को 37.3 फीसदी का नुकसान हुआ है। कप्तानी ने बीते साल मई में 24,754 वाहन बेचे थे जबकि इस साल मई में उसके द्वारा बेचे गए वाहनों की संख्या 15,513 ही रही।