होंडा मोटर्स ने 20 लाख से अधिक वाहन वापस मंगाए
Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2014 | 

टोक्यो। कार बनाने वाली जापान की तीसरी बडी कंपनी होंडा मोटर ने एयर बैग में खराबी के चलते आग लगने के खतरे को देखते हुए पूरी दुनिया से अपने 20 लाख से अधिक वाहनों को वापस मंगा लिया है। होंडा ने कहा कि अगस्त 2000 और दिसंबर 2005 के दौरान निर्मित करीब 20 लाख 33 हजार वाहनों को वापस मंगाया गया है, जिनमें से दस लाख से अधिक अमेरिका से और छह लाख 68 हजार जापान के शामिल हैं।
कंपनी ने कहा कि दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग इंफलेटर के कंटेनर के लीक होने से आग लगने और यात्रियों को ज्यादा नुकसान होने की आशंका को देखते हुए वापस मंगाए गए वाहनों में कंपनी के लोकप्रिय मॉडल "फीट" और "एकार्ड" सहित 13 अलग-अलग मॉडल शामिल हैं।
हालांकि कंपनी ने कहा कि अभी तक ऎसी किसी भी घटना की सूचना उसे नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि एयरबैग में आई खराबी की वजह से ही वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टोयोटा ने भी पूरी दुनिया से दस लाख अधिक वाहन वापस मंगाए थे।