businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब सरकारी बैंकों मे भी होंगे एमडी व सीईओ!

Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Government appoints MD and CEO of Four Nationalised Banksनई दिल्ली। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंको के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद को अलग करने का निर्णय लिया है जिसके तहत अब इन बैंकों में भी निजी बैंकों की तरह प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त होंगे। वित्त मंत्रालय ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत अब अध्यक्ष गैर कार्यकारी होंगे और वे सिर्फ निदेशक मंडल के अशंकालिक सदस्य होंगें।

मंत्रालय ने कहा कि अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया शीघ्र घोषित की जाएगी। सरकार ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक को छोडकर सभी सरकारी बैंकों के अध्यक्ष निदेशक मंडल के अंशकालिक सदस्य होंगें जो सिर्फ निदेशक मंडल की अध्यक्षता करेंगे। सरकार ने इस नई व्यवस्था के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों के एमडी एवं सीईओ की नियुक्ति की घोषणा की है।

इसके तहत बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक आर. कोटीश्वरन को इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का एमडी एवं सीईओ  बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक अनिमेष चौहान को ओरियंटल बैंक आफ कार्मस (ओबीसी) का एमडी एवं सीईओ,  पंजाब एंड सिंध बैंक के कार्यकारी निदेशक किशोर कुमार सांसी को विजया बैंक का एमडी एवं सीईओ और बैंक ऑफ बडौदा के कार्यकारी निदेशक पी. श्रीनिवास को यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया गया है।

बयान के अनुसार वित्तीय सेवा विभाग की रिर्जव बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता वाले नियुक्ति मंडल की सिफारिशों के आधार पर ये नियुक्तियां की गई हैं। सरकार ने कहा है कि सिंडिकेट बैंक के एमडी एवं सीईओ की नियुक्ति पर विचार जारी है और शीघ्र ही इस संबंध में घोषणा की जाएगी। बयान में कहा गया है कि सरकार ने ए श्रेणी के तीन बडे बैंकों श बैंक ऑफ बडौदा पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक में इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। चयन प्रक्रिया शीघ्र घोषित की जाएगी।