businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीनी सरकारी मीडिया ने गूगल को दोषी बताया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Google to blame for Gmail blocking: Chinese mediaबीजिंग। चीन के सरकारी मीडिया ने देश में गूगल की ईमेल सेवा रोके जाने के लिए अमेरिकी इंटरनेट सर्च सेवा कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि वह चीन के इंटरनेट कानून का अनुपालन करने में असमर्थ रही। चीन में जीमेल को अप्रत्यक्ष रूप से प्रयोग करने का अखिरी रास्ता भी रोक दिया गया है। अखबार ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में लिख गया है कि चीन अपने देश का कानून मानकर कारोबार करने वाली कंपनियों का स्वागत करता है। हालांकि गूगल की ओर से चीनी इंटरनेट कानून का उल्लंघन करने के लिए उसे प्रतिबंधित किया गया है, जो कि विवाद का कारण बना है। इसमें कहा गया है, मुद्दा यह है कि गूगल चीन के कानूनों का पालन करने के लिए किस हद तक तैयार है। अखबार में यह लेख जीमेल ने अनावश्यक विवाद खडा किया शीर्षक से प्रकाशित किया गया है।