सोने की कीमत 7 रूपये प्रति ग्राम घटी
Source : business.khaskhabar.com | July 27, 2015 | 

चेन्नई| सोने की कीमत सोमवार को घटकर प्रति ग्राम 2,370 रुपये दर्ज की गई। इस बीच सोने की मांग में तेजी भी आई है। एनएसी ज्वैलर के प्रबंध निदेशक एन. अनंत पद्मनाभन ने आईएएनएस से कहा, "22 कैरेट के सोने की कीमत प्रति ग्राम 2,370 रुपये पर आ गई, जो शनिवार को प्रति ग्राम 2,377 रुपये थी। सोने के सिक्के की मांग हालांकि बढ़ी है।"
उन्होंने कहा कि सोने की कुल रिटेल बिक्री में सोने के सिक्के का 30-35 फीसदी योगदान होता है।
जहां तक आभूषण की बात है, तो चेन और चूड़ियों की अधिक बिक्री हो रही है।
चांदी की कीमत के बारे में पद्मनाभन ने कहा कि प्रति ग्राम 36.10 रुपये है।
सोने की कीमत घटने का प्रभाव चांदी पर भी पड़ा है।
उनके मुताबिक, आने वाले समय में सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है और यह एक स्तर पर स्थिर रह सकती है, क्योंकि खुदरा बाजार मे इसकी मांग बढ़ गई है।