businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गोदरेज ने देश की पहली डाइट एसी शृंखला लॉन्च की

Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Godrej launched the country first Diet AC नई दिल्ली| गोदरेज अप्लायंसेज ने मंगलवार को एयर कंडिशनर्स की सबसे ऊर्जा दक्ष श्रंखला-गोदरेज इयॉन डाइट एयर कंडिशनर्स (एसी)-लॉन्च की। कंपनी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक इस एसी श्रंखला को 3.9 ईईआर की सर्वाधिक ऊर्जा दक्षता की रेटिंग मिली है, जो कि 5-स्टार रेटिंग एसी (3.5 ईईआर) की तुलना में कहीं अधिक है।

बयान के मुताबिक नई श्रंखला का अनावरण कंपनी के कारोबारी प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी की उपस्थिति में किया गया। नई गोदरेज इयॉन डाइट एसी में अधिक कूलिंग एवं बिजली की बचत करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी अपनाई गई है। यह भविष्य के लिए तैयार एसी है, जिसमें न सिर्फ 2015 के लिए उल्लिखित ऊर्जा दक्षता के नियमों का, बल्कि 2019 के मानदंडों का भी अनुपालन किया गया है।

कंपनी ने इसके अतिरिक्त ऊर्जा दक्ष ग्रीन एसी की सम्पूर्ण श्रंखला भी पेश की, जिसमें 5-स्टार, 6-स्टार और 7-स्टार परफॉर्मेंस एसी शामिल हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गोदरेज ने अपने ग्रीन बैलेंस एसी पर असाधारण 10-वर्ष की कम्प्रेसर वारंटी और कंपनी द्वारा मुफ्त में इसे लगाने की पेशकश की है। अन्य श्रंखला पर 7 वर्ष की वारंटी होगी, जो कि उद्योग में सर्वाधिक है।

इस अवसर पर नंदी ने कहा, "एक ब्रांड के रूप में गोदरेज अप्लायंस उद्योग में हरित तकनीक क्रांति में अग्रणी रहा है। हमें गर्व है कि हम हरित गैसों के साथ एसी बनाने वाला दुनिया का पहला ब्रांड हैं। हरित यात्रा 5-स्टार श्रेणी में हमें अग्रणी बनाएगी। मौजूदा समय में हमें ऊर्जा दक्ष एसी के लिए जाना जाता है और डाइट एसी के लॉन्च के साथ हमारा उद्देश्य इस स्थिति को मजबूत करना है। यह एक ऐसा उत्पाद है जो लोगों और उपग्रह दोनों के लिए लाभदायक होगा।"

एसी श्रेणी के उत्पाद समूह प्रमुख अनूप भार्गव ने कहा, "हमने हरित तकनीक के मोर्चे पर लगातार नवाचार करने पर फोकस किया है। हमारे ग्रीन बैलेंस एसी में जीरो ओजोन डिप्लीशन पोटेंशियल और ग्लोबल वामिर्ंग पोटेंशियल-3 है, जो कि उद्योग में सबसे कम है। 3.9 ईईआर रेटिंग के साथ नया गोदरेज इयॉन डाइट एसी उद्योग में सबसे अधिक रेटिंग वाला एसी होगा और हमारे स्वयं के 3.7 ईईआर के बेंचमार्क को पीछे छोड़ देगा। इस लॉन्च के सहारे, हम 5, 6 और 7-स्टार परफॉमिर्ंग एसी की व्यापक श्रंखला के साथ प्रमुख 5-स्टार सेगमेंट में नेतृत्व पोजीशन हासिल करने के लिए तत्पर हैं।"

एसी की गोदरेज इयॉन डाइट श्रंखला एक और डेढ़ टन क्षमता में उपलब्ध है और इसकी कीमत 46,000 रुपए से लेकर 54,000 रुपए तक है।