businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएम ने वापस बुलाई 8 लाख से ज्यादा कारें

Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 General Motors recalls 824000 vehicles over ignition switchन्यूयार्क। जनरल मोटर्स ने उसकी कारों की खराब इगि्नशन स्विच के कारण एक और मौत की पुष्टि करते हुए आठ लाख 24 हजार और कारें बाजार से वापस मंगा ली हैं। डेट्रायट में जेनरल मोटर्स ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2013 मेंकनाडा के क्यूबेक में 2007 माडल के शेव्रले कोबाल्ट कार में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

जांच के बाद पता चला है कि यह हादसा भी खराब इगि्नशन स्विच के कारण हुआ था। कंपनी ने बताया कि इस तरह इगि्नशन स्विच के कारण हुए हादसों में मरने वालों की संख्या बढकर 13 हो गई है। कंपनी ने पिछले महीने खराब इगि्नशन स्विच वाली 16 लाख कारें बाजार से वापस मंगाने के बाद अब आठ लाख 24 हजार और कारें बाजार से वापस ली है।

कंपनी ने कहा कि इन कारों में से 90 हजार में स्थानापन्न इगि्नशन स्विच के तौर पर उसी खेप की स्विचें लगाई गई थीं जिनमें समस्या आई है।

इसलिए इन कारों को भी वापस मंगाया गया है। उसका कहना है कि सभी कारों की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि खराब इगि्नशन स्विच वाली कारें कौन सी हैं।