businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूआईडीएआई का पंजीयक होगा ईपीएफओ

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 EPFO to become UIDAI registrar to enrol its subscribersनई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जल्द भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का पंजीयक बनेगा। ईपीएफओ अपने अंशधारकों का नामांकन करेगा, जिनके पास आधार नंबर नहीं है। ईपीएफओ चाहता है कि 4.2 करोड यूनिवर्सल पीएफ खाता नंबरों (यूएएन) को अपने अंशधारकों के आधार नंबर के साथ जोडना चाहता है। आधार को यूएएन के साथ जोडने से वह अंशधारकों को तत्काल आधार पर सेवाओं की डिलीवरी में सुधार कर सकेगा, जिसमें पीएफ दावों का ऑनलाइन निपटान भी शामिल है।

आधार नंबरों को यूएएन के डेटाबेस के साथ जोडने के लिए ईपीएफओ व यूआईडीएआई की बैठक हुई थी। इस बैठक में यूआईडीएआई के महानिदेशक व मिशन निदेशक विजय एस मदन व ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के के जालान मौजूद थे। एक कार्यालय सर्कुलर में कहा गया है कि बैठक में फैसला किया गया कि ईपीएफओ एक पंजीयक के रूप में काम करे। और ऎसे अंशधारकों का नामांकन करे जिनके पास आधार संख्या नहीं है।

बैठक में यह तथ्य सामने आया कि यूएएन कार्यक्रम के तहत यूएएन के डेटाबेस में आधार नंबर को जोडने की दर काफी कम है। फिलहाल ईपीएफओ द्वारा 4.2 करोड यूएनएन जारी किए गए हैं। सदस्यों के सिर्फ 42 लाख आधार नंबर अपलोड किए गए हैं। नियोक्ताओं ने करीब 21 लाख आधार नंबर को डिजिटल रूप में सत्यापित किया है।