आठ हवाई अड्डों पर ई-वीजा सुविधा मिलेगी : जेटली
Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2014 | 

श्रीनगर। देश के आठ प्रमुख हवाई अड्डों पर ई वीजा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ऎसे हवाई अड्डे जहां सुरक्षा को लेकर चिंता है, वहां यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। जेटली ने यहां समाज के लोगों के साथ परिचर्चा में कहा, जहां भी सुरक्षा संबंधी चिंता होगी, वहां हम इसे लागू नहीं करेंगे।
लेकिन देश के आठ प्रमुख हवाई अड्डों पर इसका कार्यान्वयन किया जाएगा। सवालों के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि ई-वीजा सुविधा 32 देशों के नागरिकों के लिए शुरू की गई है। भविष्य में अन्य देशों के लोगों को भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा, हम ई-वीजा सुविधा शुरू की है जिसमें लोगों को इंटरनेट के जरिए वीजा मिलेगा और पर्यटकों को हवाई अड्डों पर इसकी सूचना मिलेगी। उन्हें किसी भारतीय दूतावास जाने की जरूरत नहीं होगी। हम इसका दायरा बढाएंगे।
और देशों को इसके तहत लाया जाएगा। जेटली ने कहा कि सरकार के लिए पर्यटन प्रमुख प्राथमिकता है। सरकार देश में पर्यटकों की आवाजाही बढाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से अलग हमें पूरे देश की ओर देखना है। यहां बडा समुद्र तट है, सबसे बडा प्रायद्वीप है, पर्वत हैं, रिजार्ट हैं, धार्मिक पर्यटन है और सांस्कृतिक पर्यटन है। देश में सिर्फ 60 से 70 लाख पर्यटक आते हैं। उन्होंने कहा कि सिंगापुर, हांगकांग व दुबई जैसे शहरों में हमसे 10 गुना अधिक पर्यटक आते हैं। हम देशभर में पर्यटन को बढावा देंगे।