businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"पेट्रोल के बाद डीजल मूल्यों मे कमी होगी"

Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Diesel retail prices almost at par with cost of import; deregulation within sight चंडीगढ। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पेट्रोल मूल्य में ढाई रूपए प्रति लीटर की कमी के बाद सरकार लोकसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम कर रही है तथा उसकी आंखें अब डीजल कीमतों में कटौती पर है। उन्होंने कहा, हम अपने वादों को पूरा करने के लिए कडी मेहनत कर रहे हैं। हमने मूल्यों में वृद्धि को रोक दिया तथा हमने पेट्रोल के दाम में 2.50 रूपए तक की कमी की है। हमारी आंखें हम डीजल की कीमतों में कटौती पर हैं। इस माह कीमतों में तीसरी बार कटौती करते हुए पेट्रोल के दाम 1.82 रूपए प्रति लीटर कम किए गए जबकि डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढा दिए गए। गृह मंत्री हरियाणा में पलवल जिले के हाथिन में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के संपन्न होने के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। नरेन्द्र मोदी सरकार के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए सिंह ने कहा कि भले ही किसी नई व्यवस्था को आंकने के लिए तीन माह बहुत कम अवधि होती है, सरकार पहले ही दिन से लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने के काम में लग गई है। हाल में शुरू की गई जनधन योजना का जिक्र करते उन्होंने कहा कि अकेले एक दिन में डेढ करोड खाते खोले गए हैं। बिना बैंक खाते वाला कोई भी परिवार नहीं रहेगा, वह समय अगले कुछ सालों में आएगा।