एंड्रॉएड फोन पर नए वायरस का हमला
Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2014 |
नई दिल्ली। भारतीय साइबर सुरक्षा ने देश के एंड्रॉएड स्मार्टफोन उपयोक्ताओं को एक खतरनाक वायरस "डेंड्रॉएड" के बारे में आगाह किया है, जिसका संक्रमण फोन डिवाइस को पूरी तरह से बर्बाद कर सकता है।
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने बताया कि यह वायरस "ट्रॉजन" वंश का है और एक बार क्रियाशील होने पर व्यक्तिगत एंड्रॉएड फोन के निर्देश एवं नियंत्रण को परिवर्तित कर सकता है। यह निजी तौर पर भेजे जाने वाले एवं प्राप्त किए जाने वाले संदेशों को भी प्रभावित कर सकता है।
इसमें कहा गया है कि ट्रॉजन वंश के इस वायरस को "डेंड्रॉएड" नाम दिया गया है। यह एंड्रॉएड फोन पर ज्यादा असरकारक है।