businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोल इंडिया उत्पादन लक्ष्य से 5 फीसदी पीेछे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Coal India production target of 5 per cent behindकोलकाता। सरकारी कोयला खनन कंपनी, कोल इंडिया ने अक्टूबर के अपने निकासी लक्ष्य से अधिक हासिल कर लिया है, लेकिन उत्पादन लक्ष्य में कंपनी पांच फीसदी पीछे रह गई है। बीते महीने 4.684 करो़ड टन उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन कंपनी 4.437 करो़ड टन कोयले का खनन कर पाई।

वहीं, निकासी लक्ष्य 4.431 करो़ड टन था, जबकि कंपनी ने 4.441 करो़ड टन कोयले की निकासी की। इसकी सबसे ब़डी सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स (एमसीएल) ने 1.365 करो़ड टन कोयले के उत्पादन का लक्ष्य तय किया था, जो 16 फीसदी से पिछ़ड गई। इसके अलावा इसकी अन्य कंपनियां साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स (एसईसीएल) ने कुल लक्ष्य 1.167 करो़ड टन के उत्पादन से दो फीसदी अधिक का लक्ष्य प्राप्त किया।

निकासी में एमसीएल तीन फीसदी से पिछ़डते हुए कुल 1.174 करो़ड टन कोयले की निकासी कर पाई। वहीं एसईसीएल ने लक्ष्य से आठ फीसदी अधिक 1.190 करो़ड टन कोयले की निकसी की। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स (एनसीएल), वेस्टर्न कोलफील्ड्स (डब्ल्यूसीएल) तथा सेंट्रल कोलफील्ड्स ने क्रमश: 69 लाख टन, 35.6 लाख टन तथा 48.6 लाख टन कोयले का उत्पादन किया।