businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन में बनेगा विश्व का सबसे बडा मेट्रो नेटवर्क

Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 China to have world longest metro rail networkबीजिंग। चीन में 2020 तक 8,500 किलोमीटर लंबा मेट्रो रेल नेटवर्क तैयार हो जाने की उम्मीद है और इसके साथ ही यह विश्व का सबसे बडा नेटवर्क बन जाएगा। चीन के एक सरकारी अखबार के अनुसार, चीन के परिवहन मंत्री यांग चुनतांग के हवाले से बताया है कि हाल ही में 19 शहरों के मेट्रो सेवा में विस्तार किया गया है और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कुल 3,000 मेट्रो रेल नेटवर्क बन कर तैयार हो जाएगा।

बीजिंग के उप महापौर दाई जुनलियांग ने कहा कि बीजिंग में भीड कम करन के लिए एक बडे प्रयास के तहत सार्वजनिक परिवहन विशेषकर मेट्रो और इसके विकास को बढावा देने के लिए सरकार ज्यादा राशि निवेश करेगी। इस महीने लोगों के लिए चार नए मेट्रो लाइनों को खोल दिया जाएगा।

इसके साथ ही राजधानी में 527 किलोमीटर मार्ग पर मेट्रो चलेगी, जो देश में सबसे बडा मेट्रो रेल मार्ग होगा। बीजिंग के परिवहन आयोग ने बताया कि रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ कर एक करोड हो गई है। यांग ने कहा कि इतनी संख्या में यात्रियों की बढ रही संख्या के लिए सुरक्षा को मजबूत किया जाना चाहिए।