सिलकॉन का नया स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 5555 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Feb 09, 2015 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने ग्राहकों लुभाने के लिए सस्ती दरों पर 3जी स्मार्टफोनम लॉन्च कर रहीं हैं। इस लिस्ट में एक कंपनी का नाम सिलकॉन भी है। सिलकॉन कंपनी ने अपना नया फ्लैगशिप फोन क्यू-54 लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5,555 रूपए है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल ही अपनी वेबसाइट पर रजिस्टर किया था। अब ये फोन हर ऑनलाइन रिटेलर पर बिक्री के लिए तैयार हैं। सिलकॉन मिलेनिया क्यू54 डुअल सिम स्मार्टफोन है, फोन का एंड्रॉयड सिस्टम 4.4 किटकैट है। जो 5.0 लॉलिपॉप अपग्रेडेबल होगा। इस फोन का डिस्प्ले 5 इंच है जिसकी पिक्स्ल रिजॉल्यूशन 480 गुना 800 है। 1.2गीगाहर्त्ज क्वॉर्डकोर प्रोसेसर के साथ ही इस फोन में 512 एमबी रैम है। इस फोन की सबसे खास बात ये बै कि इस फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है साथ ही फ्रंट सेंसर भी है, फोन का रियर कैमरा भी 5 मेगापिक्सल है। इस फोन में 4जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे बढा कर 32 जीबी किया जा सकता है। ये फोन 5 हजार की कीमत में ये पहला फोन है जिसमें इतना शानदार फ्रंट कैमरा है। सिलकॉन मिलेनिया क्यू-54 में 2000 एमएएच की बैटरी है। इस स्मार्टफोन का वजम 150.6 ग्राम और ये बाजारों में व्हाइट कलर के साथ मौजूद होगा।