businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सीसीआई ने सन-रैनबैक्सी सौदे की जांच का दायरा बढाया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 28, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 CCI expands probe into Sun Ranbaxy deal; seeks public scrutinyनई दिल्ली। सन फार्मा-रैनबैक्सी के अरबों डालर के सौदे की जांच का दायरा बढाते हुए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने दोनों फार्मा कंपनियों से कहा कि वे 10 दिन के भीतर प्रस्तावित विलय के बारे में विशिष्ट ब्योरे सार्वजनिक करें। यह पहला मौका है जबकि आयेाग ने प्रस्तावित विलय एवं अधिग्रहण के सौदे की सार्वजनिक जांच शुरू की है ताकि बाजार में प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने की दृष्टि से फमोंü के लिए उचित व्यापार व्यवहार सुनिश्ति किया जा सके। सन फार्मा और रैनबैक्सी ने इस साल अप्रैल में 4 अरब डालर के सौदे की घोषणा की थी। दोनों कंपनियों से कल रात कहा गया है कि वे 10 कार्य दिवस के भीतर तय स्वरूप में प्रस्तावित सौदे की जानकारी सार्वजनिक करे। रैनबैक्सी लैब्स ने शेयर बाजार को बताया, "कंपनी को आयोग से 27 अगस्त 2014 का पत्र मिला है जिसमें उसे निर्देश दिया गया है कि वह पत्र जारी होने से लेकर 10 कार्य दिवस के भीतर तय स्वरूप में प्रस्तावित सौदे का ब्योरा प्रकाशित करे।" इसी तरह सन फार्मा ने भी शेयर बाजारों को बताया कि उन्हें सौदे के संबंध में जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।