कैग केजी-डी6 के खर्च का ऑडिट करने के पक्ष मे, रिलायंस तैयार
Source : business.khaskhabar.com | Nov 22, 2014 | 

नई दिल्ली। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) 2012-13 के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 ब्लॉक का ऑडिट करना चाहता है। कैग के इस आग्रह के जवाब में कंपनी ने कहा कि वह केवल 2012-13 ही नहीं, बल्कि 2013-14 के भी रिकार्ड की जांच कर सकता है। कैग ने केजी-डी6 तथा तीन अन्य तेल एवं गैस क्षेत्रों के तीसरे दौर के आडिट के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज को 11 नवंबर को पत्र भेजकर 2012-13 के खर्च के आडिट के लिए रिकार्ड मांगे।
कैग ने लिखा, उसका इरादा एक दिसंबर, 2014 से फील्ड ऑडिट शुरू करने का है। फील्ड आडिट मार्च, 2015 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कैग को जवाब दिया कि वह केजी-डी6 के ऑडिट में वित्त वर्ष 2013-14 को भी शामिल करे। रिलायंस ने लिखा है कि 2012-13 और 2013-14 के आंकडे व दस्तावेजीकरण सभी एक सर्वर में हैं। ऎसे में आडिट टीम व आपरेटर दोनों के लिए यह सुविधाजनक होगा कि वह दोनों वित्त वर्ष का आडिट एक साथ करे।
रिलायंस ने कैग को आडिट में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। लेकिन साथ ही उसने आगाह किया है कि आडिट केजी-डी6 क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा किए गए उत्पादन भागीदारी करार (पीएससी) की मूल भावना के अनुरूप किया जाना चाहिए। कंपनी ने कहा है कि वह वह पेट्रोलियम मंत्रालय के जनवरी 2013 के पत्र के दायरे में ऑडिट कराने को लेकर सहमत है। मंत्रालय ने जनवरी 2013 में इस बात पर सहमति जताई थी कि पीएससी के तहत ऑडिट केवल वित्तीय जांच पडताल तक सीमित होगा। इसमें कंपनी के कामकाज की लेखापरीक्षा नहीं होगी।