नई बाइक से डिस्कवर को रिप्लेस कर सकती है बजाज
Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2015 | 

नई दिल्ली। बजाज ऑटो अपनी बाइक डिस्कवर को रिप्लेस करने के लिए जल्द ही बाजार में एक नई बाइक लॉन्च कर सकती है। बजाज ऑटो का कम्यूटर मोटरसाइकिल्स सेक्शन में एक नई सब ब्रांड मोटरसाइकिल इंट्रोड्यूस करने की योजना है। रिपोर्ट के अनुसार बजाज की नई बाइक 125 सीसी के इंजन की रेंज में होगी। एक वेबसाइट के मुताबिक नई सब-ब्रांड बाइक इवेंचुअली पॉपुलर डिस्कवर ब्रांड को रिप्लेस करेगी। बताया जा रहा है कि बजाज की नई बाइक 150 सीसी में हो सकती है। साथ ही बजाज इस नई बाइक में कुछ नए फीचर्स जोड सकती है। कीमत की अगर बात करें तो बजाज की नई बाइक की कीमत डिस्कवर रेंज से ज्यादा हो सकती है। खबरों के अनुसार बजाज के दो उत्पाद फिलहाल प्रोसेस में हैं।