businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजाज ऑटो की बिक्री घटी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Bajaj Auto sales down 3 percent in Octoberनई दिल्ली। दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने सोमवार को कहा कि उसकी बिक्री अक्टूबर महीने में साल-दर-साल आधार पर 0.18 फीसदी कम रही। कंपनी ने अक्टूबर 2014 में 3,85,323 वाहन बेचे। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 3,86,017 वाहन बेचे थे। इस दौरान कंपनी का निर्यात हालांकि 15 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने 1,58,547 वाहनों का निर्यात किया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 1,38,022 वाहनों का निर्यात हुआ था।

मोटरसाइकिल खंड में कंपनी की बिक्री तीन फीसदी घटी। कंपनी ने 3,36,923 मोटरसाइकिल बेचे, जबकि एक साल पहले 3,48,323 वाहन बिके थे। कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 33 फीसदी बढ़ी और कंपनी ने अक्टूबर 2013 के 37,000 वाहनों के मुकाबले 49,094 वाहन बेचे। अप्रैल-अक्टूबर अवधि में कंपनी ने मौजूदा कारोबारी साल में 24,30,029 वाहन बेचे। यह आंक़डा एक साल पहले समान अवधि में 23,25,928 था। इस दौरान निर्यात 24 फीसदी बढ़ा और कंपनी ने 9,01,615 के मुकाबले 11,19,607 वाहनों का निर्यात किया। अप्रैल-अक्टूबर 2014 अवधि में कंपनी ने साल-दर-साल आधार पर तीन फीसदी अधिक 21,10,934 मोटरसाइकिलें बेचीं, एक साल पहले इस अवधि में 20,57,764 मोटरसाइकिलें बिकी थीं। वाणिज्यिक वाहन खंड में अप्रैल-अक्टूबर अवधि में बिक्री 19 फीसदी बढ़ी और कंपनी ने 2,68,164 के मुकाबले 3,19,095 वाहन बेचे।