बजाज मोटरसाइकिलों की बिक्री 3 फीसदी बढी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2014 | 

मुंबई। बजाज ऑटो ने मई में अपनी मोटरसाइकिलों की बिक्री में 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने इस दौरान 3,13,020 मोटरसाइकिलें बेचीं। कंपनी की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पिछले साल मई में कंपनी ने 3,04,780 मोटरसाइकिलें बेची थीं।
कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों सहित उसकी कुल बिक्री 4 प्रतिशत बढकर 3,51,436 इकाइयों की रही जो मई, 2013 में 3,39,348 इकाइयों की थी। कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हालांकि 11 प्रतिशत बढकर 38,416 इकाइयों की रही जो मई, 2013 में 34,568 इकाइयों की थी। इस दौरान, कंपनी का निर्यात 40 प्रतिशत बढकर 1,56,179 इकाइयों पर पहुंच गया जो बीते साल मई में 1,11,835 इकाइयों का था।