भेल कंपनी अब बनाएगी पनडुब्बी!
Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2014 | 

नई दिल्ली। भारी बिजली उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने स्वदेशी पनडुब्बियों के निर्माण के लिए मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) और हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) से हाथ मिलाया है। भेल के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीनों कंपनियों ने मिलकर एक कंसोर्टियम बनाया है जो रक्षा मंत्रालय की प्रस्तावित पी-75(एक) परियोजना के लिए बोली लगाएगा। परियोजना के तहत देश में ही भारतीय नौसेना के लिए छह पनडुब्बियों का निर्माण किया जाना है। कंसोर्टियम बनाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों कंपनियों के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हो चुका है। भेल ने इसे मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी (मेक इन इंडिया) अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उसने कहा कि कंपनी के पास रक्षा, तेल एवं गैस तथा ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों के लिए भारी बिजली उपकरण बनाने का लंबा अनुभव है जबकि एचएसएल रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी है जिसे जहाजों के निर्माण तथा उसके साथ पनडुब्बियों की मरम्मत में महारथ हासिल है। इसके अलावा मिधानी रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक इकाई है और वह रक्षा, अंतरिक्ष तथा परमाणु ऊर्जा क्षेत्र के लिए विशिष्ट मिश्र धातु तथा सुपर अलॉय एवं इस्पात बनाने का काम करती है।