श्रीवास्तव ने संभाला बीएसएनएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का कार्यभार
Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2015 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का कार्यभार अनुपम श्रीवास्तव ने ग्रहण कर लिया है। बीएसएनएल ने जारी बयान में बताया कि श्रीवास्तव की नियुक्ति पांच साल या 60 वर्ष की आयु (दोनों में जो पहले पूरा हो) तक के लिए की गई है। वह वर्ष 1981 बैच के भारतीय टेलीकॉम सेवा के अधिकारी हैं। इससे पहले वह बीएसएनएल के निदेशक (उपभोक्ता मोबिलिटी) के पद पर कार्यरत थे। इस मौके पर श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार आम लोगों को हाई स्पीड ब्राडबैंड सहित टेलीकॉम सेवाओं से जोडने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है और बीएसएनएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के तौर पर उनकी जिम्मेदारी सरकार के साथ काम कर लोगों को किफायती दरों पर सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल को लाभ में लाना भी उनकी प्राथमिकताों में शामिल है।