भारत में निवेश करेगी अलीबाबा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2014 | 

नई दिल्ली। ऑनलाइन कारोबार करने वाली दुनिया की सबसे बडी कंपनी चीन की अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने भारत में भारी निवेश की इच्छा जताते हुए कहा कि दोनों देश के कारोबारियों के लिए साथ मिलकर काम करने का यह अच्छा समय है। उद्योग संगठन फिक्की के आयोजित कार्यक्रम में जैक ने कहा, लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के साथ ही दोनों देश के रिश्ते को मजबूत बनाने के उद्देश्य से मैं यहां के उद्यमियों के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक हूं और मैं भारत में भारी निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
उन्होंने कहा कि सितंबर में दुनिया के सबसे बडे 25 अरब डालर के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जारी करने वाली उनकी कंपनी अलीबाबा भारत में पहले से ही विभिन्न कारोबार कर रही है। जैक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा, मैने उनके भाषण सुने हैं जो एक कारोबारी होने के नाते मुझे काफी प्रेरित करते हैं। दोनों देश के कारोबारियों के साथ मिलकर काम करने का यह बेहतर समय है।