businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एएआई के कर्मचारी 11 मार्च को करेंगे हडताल

Source : business.khaskhabar.com | Feb 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Airport privatisation: AAI employees to strike work on March 11नई दिल्ली। सरकारी नियंत्रण वाले हवाईअड्डों के कर्मचारी संगठनों ने हवाईअड्डे निजी कंपनियों को सौंपे जाने के विरोध में 11 मार्च को देशव्यापी हडताल की घोषणा की। ये वे हवाईअड्डे हैं जिनमें 5,000 करोड रूपए का निवेश पहले ही किया जा चुका है। हवाईअड्डा प्राधिकरण कर्मचारी यूनियन के महासचिव तथा संयुक्तमंच के सदस्य बलराज सिंह अहलावत ने नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू को लिखे पत्र में कहा कि भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) एसोसिएशन तथा यूनियनों की पिछले शुक्रवार को हुई संयुक्त मंच की बैठक में हडताल पर जाने का निर्णय किया गया। अहलावत ने पत्र में यह भी कहा है कि एएआई कर्मचारी 11 मार्च को हडताल पर जाने से पहले 24 फरवरी से बैठकें और आंदोलन शुरू करेंगे। यूनियन ने आरोप लगाया है कि संप्रग शासन के दौरान दिल्ली और मुंबई हवाईअड्डों का निजीकरण बडा "घोटाला" था। इतना ही नहीं कि नागर विमानन मंत्रालय ने एएआई बोर्ड की मंजूरी लिए बिना ही बेंगलूर तथा हैदराबाद के पुराने हवाईअड्डों को बंद कर दिया। अहलावत ने कहा कि सरकार अब चार और हवाईअड्डे निजी कंपनियों को सौंपना चाहती है जिसका आधुनिकीकरण पहले ही भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण कर चुका है।