businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विमान ईधन हुआ सस्ता

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Aircraft fuel prices decreaseमुंबई। घरेलू विमानन कंपनियों के लिए विमानन ईधन (एटीएफ) की कीमतें करीब 12 फीसदी घटाई गई हैं। यह जानकारी गुरूवार को सरकारी तेल विपणन कंपनी (ओएमसी) इंडियन ऑयल के वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना से मिली। सूचना के मुताबिक, नई दरें 31 दिसंबर, 2014 और एक जनवरी, 2015 की दरम्यानी रात से लागू हो गई हैं। घरेलू विमानन कंपनियों के लिए नया एटीएफ मूल्य प्रति किलो लीटर दिल्ली में 52,423 रूपये, कोलकाता में 61,525 रूपये, मुंबई में 53,862 रूपये और चेन्नई में 57,457 रूपये है। इन चारों महानगरों में एटीएफ मूल्य प्रति किलो लीटर दिसंबर 2014 में दिल्ली में 59,943 रूपये, कोलकाता में 69,386 रूपये, मुंबई में 61,695 रूपये और चेन्नई में 65,556 रूपये था। अंतर्राष्ट्रीय विमानन कंपनियों के लिए नया एटीएफ मूल्य प्रति किलो लीटर दिल्ली में 657 डॉलर, कोलकाता में 700 डॉलर, मुंबई में 661 डॉलर और चेन्नई में 665 डॉलर है।

चारो महानगरों में दिसंबर 2014 में अंतर्राष्ट्रीय विमानन कंपनियों के लिए प्रति किलो लीटर एटीएफ मूल्य था दिल्ली में 766 डॉलर, कोलकाता में 809 डॉलर, मुंबई में 769 डॉलर तथा चेन्नई में 773 डॉलर। विमान ईधन के सस्ता होने से घरेलू विमानन कंपनियों को राहत मिलेगी। घरेलू विमानन कंपनियों को कुल संचालन का करीब 50 फीसदी हिस्सा विमानन ईधन पर खर्च करना प़डता है।