भारत में एयर एशिया की उडान 12 से, कल से मिलेंगे टिकट
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2014 |
नई दिल्ली। एशिया में सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली सबसे बडी कंपनी एयर एशिया और भारत में परिचालन की अनुमति मिल गई है। जून के दूसरे सप्ताह में सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
30 मई से से एयर एशिया के टिकट मिलना शुरू हो जाएंगे। भारत में नई एयरलाइन शुरू करने के लिए एयर एशिया ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की सभी तकनीकी परीक्षण पूरे कर लिए हैं। पूर्व में एयर एशिया ने डीजीसीए के अधिकारियों की मौजूदगी में एयरबस 320 एयरक्राफ्ट की पहली उडान का प्रदर्शन किया था।