एयर इंडिया में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2015 | 

नई दिल्ली। एयर इंडिया में सफर करने वालों यात्रियों के खुशखबरी है। एयर इंडिया ने घरेलू उडानों के लिए किराए में 20 से 50 प्रतिशत तक छूट की घोषणा की है। यह छूट चुनिंदा उडानों के लिए है। एयरलाइंस के मुताबिक रियायती टिकट की बुकिंग 18 जनवरी तक होगी। यात्रा की तारीख 16 जनवरी से 30 अप्रैल 2015 तक होगी।
छूट चुनिंदा उडानों के लिए होने के कारण सीटें तेजी से भर रही हैं। ट्रैवल वेबसाइट मेकमायट्रिप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रंजीत ओक ने बताया कि बुकिंग 100 प्रतिशत बढ गई है। घरेलू एयरलाइंस इंडस्ट्री के लिए जनवरी से अप्रैल का समय लीन सीजन यानी कम डिमांड वाला माना जाता है। यात्रियों को आकर्षित करने के लिए एयरलाइंस इस दौरान किराये में छूट देती हैं। एअर इंडिया के बाद जल्दी ही दूसरी एयरलाइंस की तरफ से भी ऑफर आने की उम्मीद है।