businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेलीफोन उपभोक्ता संख्या 95.761 करो़ड

Source : business.khaskhabar.com | Nov 21, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 95.761 million telephone subscriber baseनई दिल्ली| देश में टेलीफोन उपभोक्ता संख्या बढ़कर सितंबर अंत तक 95.761 करोड़ हो गई। एक महीने पहले यह संख्या 95.184 करोड़ थी। यह 0.61 फीसदी की मासिक वृद्धि है। यह जानकारी गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण द्वारा यहां जारी आंकड़ों के मुताबिक, "शहरी उपभोक्ता संख्या अगस्त अंत में 56.66 करोड़ थी, जो बढ़कर 56.956 करोड़ हो गई। ग्रामीण उपभोक्ता संख्या इसी दौरान 38.525 करोड़ से बढ़कर 38.805 करोड़ हो गई। शहर और गांव के लिए मासिक वृद्धि दर क्रमश: 0.52 फीसदी और 0.73 फीसदी रही।"

देश का समग्र दूरसंचार घनत्व इस दौरान 76.36 से बढ़कर 76.75 हो गया।

इसी दौरान बेतार उपभोक्ता संख्या मासिक 0.64 फीसदी वृद्धि के साथ 92.432 करोड़ से बढ़कर 93.02 करोड़ हो गई।

तार वाले फोन की उपभोक्ता संख्या हालांकि इस दौरान 2.752 करोड़ से घटकर 2.741 करोड़ रह गई। यह 0.43 फीसदी गिरावट है।

सितंबर 2014 में 32.6 लाख उपभोक्ताओं ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए आवेदन किए। इसके साथ ही कुल एमएनपी आवेदनों की संख्या अगस्त अंत से सितंबर अंत तक 12.956 करोड़ से बढ़कर 13.281 करोड़ हो गई।