businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेबी ने ब्लॉकचेन आधारित जेबी चेन लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zebi launches blockchain based zebi chain 285400हैदराबाद। जेबी डेटा इंडिया प्रा. लि. (जेबी) ने अपना फ्लैगशिप उत्पाद जेबी चेन लांच किया, जो देश में बिग डेटा के लिए एक अभिनव ब्लॉकचेन आधारित सुरक्षा समाधान मुहैया कराने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

जेबी के समाधान का लक्ष्य उच्च मूल्य वाले और संवेदनशील डेटा को सुरक्षित रखना है, जिसमें जमीन के पंजीकरण, कर्मचारियों और उनके वेतन के रिकार्ड्स, पेंशन भुगतान, शिक्षा और अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों और सर्टिफिकेट की सुरक्षा शामिल हैं। यह समाधान ब्लॉकचेन पर आधारित है जो डेटा को उच्च सुरक्षा मुहैया कराती है।

जेबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाबू मुनागाला ने बताया, ‘‘जेबी ब्लॉकचेन आधारित सुरक्षा समाधान है, जो संवेदनशील आंकड़ों की सुरक्षा करता है तथा कानूनी प्रयोग के लिए तेजी से मुहैया कराता है। यह उसे हैकिंग और टेंपरिंग से बचाता है।’’

भारत में डेटा का उत्पादन तेजी बढ़ रहा है और साल 2020 तक यह 3 जेबीबाइट्स सालाना (1 जेबीबाइट में 1,000 गीगाबाइट होते हैं) है, जबकि इसके साथ ही डेटा लीक, डेटा टेंपरिंग, पहचान की चोरी जैसे अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं। डेटा सुरक्षा पर भारतीय कंपनियां और ग्राहक सालाना 30 अरब डॉलर से अधिक खर्च करते हैं।
(आईएएनएस)

[@ इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर]


[@ शरीर के चिन्हों (सामुद्रिक लक्षणों) से जानें स्त्रीयों की विशेषता]


[@ डॉक्टरी,इंजीनियरिंग छोडो, शौक को बनाएं करिअर]