businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यस बैंक का मुनाफा 25.1 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 yes bank net profit rises 251 percent 266761मुंबई। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यस बैंक के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 25.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जो, 1,002.73 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष (2016-17) की दूसरी तिमाही में यह 801.54 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय बढक़र 1,885.1 करोड़ रुपये रही, जो कि साल-दर-साल आधार पर 33.5 फीसदी अधिक है। इस दौरान बैंक की ब्याज आय में 3.7 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 3.4 फीसदी थी।

यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राना कपूर ने कहा, ‘‘बैंक के खुदरा बैंकिंग कारोबार में साल-दर-साल आधार पर 78 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।’’

बैंक का सकल एनपीए (फंसा हुआ कर्ज) 30 सितंबर 2017 तक 2,720.34 करोड़ रुपये था, जोकि एक साल पहले समान अवधि में 916.68 करोड़ रुपये था।

वहीं, बैंक का कुल एनपीए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,543.26 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 323 करोड़ रुपये था।
(आईएएनएस)

[@ गिफ्ट में ना दे ये 10 चीजें, शनिदेव हो जाएंगे नाराज!]


[@ पार्टनर क्यों होता है पराई औरत की ओर आकर्षित!]


[@ लडकियों को इन नामों से पुकारा तो आ जाएगी शामत]