श्याओमी कर रही है मुडऩेवाली स्मार्टफोन पर काम : रिपोर्ट
Source : business.khaskhabar.com | Oct 21, 2016 | 

मनीला। मुडऩेवाले स्मार्टफोन बनाने की दौड़ में चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी भी शामिल हो गई है और खबरों के मुताबिक कंपनी ऐसे किसी डिवाइस पर काम कर रही है।
इनक्वेरर के मुताबिक पहली बार श्याओमी ने इस डिवाइस की झलक पिछले हफ्ते साझा किए गए 30 सेकेंड के वीडियो में दिखाई थी।
गिजमोडो चाइना के सौजन्य से जारी इस वीडियो में मुड़ा हुआ फोन तो नहीं दिख रहा, लेकिन मुड़ी हुई स्क्रीन दिख रही है तो टच के प्रति बेहद अनुक्रियाशील दिख रही है।
एक अन्य चीनी कंपनी लेनोवो भी दो फ्यूचरिस्टिक कांसेप्ट वाले फोन पर काम कर रही है। इसमें से एक मुडऩे वाला स्मार्टफोन है जो वेयरेबल डिवाइस में बदल सकता है और दूसरा एक मुडऩेवाला टैबलेट है जिसे फैबलेट में बदला जा सकता है।
लेनोवो के अलावा कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग भी मोड़े जा सकने वाले डिस्प्ले पर जोर-शोर से काम कर रही है और साल 2017 में अपना पहला मुडऩेवाला फोन लांच करनेवाली है।
एपल ने भी कई ऐसे पेटेंट आवेदन दाखिल किया है, जिससे संकेत मिलता है कि वह कर्व स्क्रीन वाले आईफोन पर काम कर रही है।
(आईएएनएस)