businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माल ढुलाई की लागत 12 फीसदी तक कम होगी : गडकरी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 will bring logistics cost down to 12 percent gadkari 269192ई दिल्ली। देश में माल ढुलाई की लागत (लॉजिस्टिक कॉस्ट) चिंताजनक स्तर तक अधिक है और सरकार तटीय नौवहन और अंतर्देशीय जलमार्गों को परिवहन के वैकल्पिक तरीकों को विकसित कर इसमें एक तिमाही तक की कमी लाने की दिशा में काम कर रही है। केंद्रीय नौपरिवहन मंत्री नितिनन गडकरी ने शनिवार को यह बात कही।

यहां ‘वल्र्ड फूड इंडिया 2017’ में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत में ढुलाई का खर्च 18 फीसदी तक ऊंचा है, जबकि चीन में यह 8 से 10 फीसदी तक है।

गडकरी ने कहा कि सरकार तटीय परिवहन और अंतर्देशीय जलमार्गों पर सडक़ और रेलगाड़ी की तुलना में प्राथमिकता दे रही है, क्योंकि इसकी लागत कम होती है। उन्होंने कहा, ‘‘हम लागत को 12 फीसदी के करीब लाने की कोशिश कर रहे हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय माल को और प्रतिस्पर्धी बनाने में मददगार होगी।’’

गडकरी सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सडक़ से प्रत्येक 10 रुपये की ढुलाई लागत की तुलना में मालगाड़ी से ढुलाई का खर्च 6 रुपये और जलमार्ग से ढुलाई का खर्च 1 रुपये है। इसका मतलब यह है कि आप वर्तमान लागत के मुकाबले केवल 10 फीसदी में ही माल की ढुलाई कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने 111 नदियों को अंतर्देशीय जलमार्गों के रूप में विकसित करने का फैसला किया है, इनमें से 10 नदियों पर काम शुरू हो चुका है। ये जलमार्ग ढुलाई की लागत खर्च में महत्वपूर्ण कमी करेंगे।’’
(आईएएनएस)

[@ ये है दुनिया की सबसे खतरनाक लेडी गैंगेस्टर्स]


[@ ये ब्वॉयफ्रेंड कई सालों से पी रहा है अपनी गर्लफ्रेंड का खून]


[@ न हिलेगी, न डुलेगी Honda की यह Self Control मोटरसाइकिल]