businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्मार्टवॉच से बढ़ेगा वेयरेबल उपकरणों का बाजार

Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 wearable devices market will grow with smartwatch 249806नई दिल्ली। वेयरेबल प्रौद्योगिकी उत्पादों की मांग में इस साल 16.7 फीसदी के इजाफे की उम्मीद है और दुनियाभर में ऐसे 31.04 करोड़ उपकरणों की बिक्री का अनुमान है, जिसमें स्मार्टवॉच की बिक्री सबसे ज्यादा होगी।

मार्केट रिसर्च फर्म गार्टनर ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि साल 2017 में वेयरेबल डिवाइस का राजस्व 30.5 अरब डॉलर रहेगा, जबकि स्मार्टवॉच का राजस्व 9.3 अरब डॉलर होगा।

एप्पल स्मार्टवॉच बाजार में सबसे आगे रहेगी, लेकिन इसकी बाजार हिस्सेदारी 2016 के एक तिहाई से घटकर साल 2021 तक एक चौथाई रह जाएगी।

गार्टनर की शोध निदेशक एंजेला मैकइनटायरे ने एक बयान में कहा, ‘‘साल 2021 तक स्मार्टवॉच की बिक्री सबसे अधिक होगी और इसका कारोबार 17.4 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।’’

एप्पल अपनी नई स्मार्टवॉच सितंबर में लांच करने जा रही है, जिसमें सिमकार्ड लगाया जा सकेगा और कॉल करने की सुविधा होगी।

स्मार्टवॉच का निर्माण करने वाली अन्य कंपनियों जैसे आसुस, हुआवेई, एलजी, सैमसंग और सोनी की बाजार हिस्सेदारी साल 2021 में केवल 15 फीसदी होगी। (आईएएनएस)

[@ कर्ज मुक्ति के लिए प्रतिदिन करें ये उपाय, चमक जाएंगी किस्मत]


[@ बाउंसर ने ली युवा पाक बल्लेबाज की जान, फिर ताजा हुई ह्यूज की यादें]


[@ अचानक बदला इस लडकी का ब्लड ग्रुप, जानिए कैसे]